गुड़हल का पौधा को Hibiscus plant के नाम से जाना जाता है इसका वैज्ञानिक नाम Hibiscus Rosa sinensis होता है और ये Malvaceae परिवार का सदस्य है ये पौधा अधिकतर घरों के बगीचों में लगाया जाता है क्यों की ये देखने में सुंदर और आकर्षक होते है इसके फूल विभिन्न रंगो जैसे सफ़ेद,लाल ,गुलाबी ,पीला आदि रंगो में आते है ये पौधे देखने में तो सजावटी होते है लेकिन इनमें औषधी गुण भी पाया जाता है
गुड़हल का पौधा कैसे लगाये (How to grow Hibiscus plant)
गुड़हल का पौधा एक लोकप्रिया पौधा है जिसको लोग अपने घरों और बालकनी में लगाना पसंद करते है घरों में गुड़हल का पौधा आसानी से लगाया जा सकता है इसको दो विधि द्वारा घर में लगाया जा सकता है जिसमे बीजों और कटिंग के माध्यम से गुड़हल को लगाया जा सकता है बीजों से लगाने में पौधे की वृद्धि होने में अधिक समय लगता है जब की कटिंग से लगाने में कम समय लगता है और पौधे की वृद्धि जल्दी होती है फूल जल्दी आते है।
बीज विधि (How to Grow Hibiscus plant by seed)
बीजों से गुड़हल का पौधा आसानी से लगाया जा सकता है लेकिन इसमें अधिक समय लगता है और पौधा की वृद्धि भी धीमी होती है अपनी पसंद की क़िस्म का चयन करे जो आपको बगीचों में या धरो में लगाना हो।क़िस्म के बीजों का चयन करे और उनको कुछ समय के लिए पानी में डालकर रखे जिससे बीजों का आवरण कमजोर हो जाए ताकि बिजी के अंकुरण में आसानी हो।
बीज डालने से पहले गमले की मिट्टी का मिश्रण तैयार करे जिसमे कंपोस्ट, रेत और मिट्टी का मिश्रण तैयार करे और उसको बड़े आकार के गमले में डाले।भीग हुए बीजों को मिट्टी में 1 इंच गहराई में डाले और ऊपर से थोड़ी मात्रा में पानी दे। बीजों से पौधा निकलने में 2-4 सप्ताह लग जाते है
ये भी पढ़े : केतकी का फूल: घर में लगाए ये चमत्कारी फूल होगा अधिक लाभ
कटिंग विधि (How to Grow Hibiscus plant by cutting)
कटिंग विधि से पौधे की जल्दी वृद्धि होती है यह विधि बीज विधि से आसान होती है इसमें पुराने स्वास्थ गुड़हल के पौधे का चयन करे ,उस पौधे की स्वस्थ शाखा का चयन करे और उसको साफ़ चाकू की सहायता से शाखा को 6-8 इंच लंबा काट ले,जिसमे दो से तीन पत्तियाँ लगी हो।पौधे की कटिंग लगाने से पहले उसके नीचे रूटिंग हार्मोंस लगा दे जिससे जड़ो की वृद्धि जल्दी होगी। जड़ की वृद्धि होने लगे तो उसमे उचित मात्रा में गोबर की खाद या कम्पोस्ट डाले।जिससे पौधे में जल्दी फूल लगने लगेंगे।
गुड़हल के पौधे की देखभाल (How to care Hibiscus plant)
- गुड़हल के पौधे को नियमित रूप से धूप प्रदान करे।
- पौधे की मिट्टी को नम रखे अधिक मात्रा में पानी में पानी देने से बचे
- गुड़हल का पौधा की ग्रोथ के लिए उचित रूप से खाद डाले
- रोगग्रस्त शाखा एवं पीली पत्तियों को पौधे से अलग करे
- फूलो की संख्या बढ़ाने के लिए नियमित रूप से पौधे की काट-छाट करे
गुड़हल फूल के फ़ायदे (Benefits of Hibiscus plant)
गुड़हल फूल के विभिन्न फ़ायदे है इसका इस्तेमाल विभिन्न बीमारियों में किया जाता है साथ ही साथ इसका उपयोग बॉल की सुंदरता और मज़बूती के लिए अधिक लिया जाता है जिसमे फूल को पानी के साथ ऊबाल कर या तेल में ऊबाल के उपयोग किया जाता है एवं इसका रस निकालकर पीने से विभिन्न बीमारी जाइए लीवर , पाचन , कोलस्ट्रॉल जैसे बीमारी नियंत्रित हो सकती है ।
Pingback: गुलाब का पौधा गमले में कैसे लगाएं: जानिए सरल लेकिन प्रभावी तकनीकें
Pingback: गुड़हल के पौधे को कीटों से बचाने के आसान घरेलू नुस्खे