HD 2967 गेहूं की किस्म: जानें क्यों किसान इसे मान रहे हैं नंबर 1 विकल्प
HD 2967 गेहूं की किस्म
गेहूं की उन्नत खेती का समय शुरू हो चुका है इसमें किसान गेहूं की खेती की तैयारी करना शुरू कर दिए हैं लेकिन जब भी किसान गेहूं की खेती करता है तो किसान को गेहूं की किस्म का चयन करने में बड़ी समस्या होती है की किस किस्म का चयन करें और जो चयन की गई किस्म है वह अधिक उत्पादन दे पाएगी या नहीं,यह चिंता लेकर हमेशा किसान बैठा रहता है आज हम इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम में गेहूं की उन्नत किस्म HD 2967 वैरायटी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे और किसानों की समस्याओं को दूर करेंगे एवं किसानों को उन्नत किस्म के बारे में जानकारी प्रदान करने
ये भी देखें: किसानों के लिए लाभदायक है ये क़िस्म, जानिए HI 1544 गेहूं की किस्म की जानकारी
HD 2967 गेहूं की किस्म की जानकारी
- HD 2967 गेहूं की किस्म एक अच्छी एवं अधिक उत्पादन देने वाली किस्म है इस किस्म की बुवाई का समय 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के मध्य किया जाता है लेकिन अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए आप इस किस्म को मध्य अक्टूबर में भी लगा सकते हैं।
- इस किस्म की खेती के लिए आपको एक एकड़ में 40 से 45 किलोग्राम बीज की आवश्यकता पड़ेगी।
- इसके एक पौधे में 15 से 16 फुटाव देखने को मिलते हैं इसका दाना मोटा वजनदार और चमकदार दिखाई देता है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और रोटी बनाने के लिए अच्छा होता है।
- इसके बाली की लंबाई 13 से 16 सेंटीमीटर तक होती है।
- इस किस्म को आप मध्य प्रदेश,उत्तर प्रदेश ,बिहार ,राजस्थान ,गुजरात ,पंजाब और हरियाणा जैसे राज्य में आसानी से उगा सकते हैं।
- यह किस्म की फसल 135 से लेकर 140 दिन की होती है।
- इसमें पौधे की लंबाई 90 से 100 सेंटीमीटर होती है।
- इस किस्म में रस्ट की बीमारी देखने को कम मिलती है।
- HD 2967 गेहूं की किस्म की औसतन उपज 55 से 60 क्विंटल क प्रति हेक्टेयर होती है एवं एकड़ की बात की जाए तो 26 से 28 क्विंटल प्रति एकड़ होती है।
ये भी देखे: गेहूं की खेती शुरू करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
HD 2967 गेहूं की किस्म खेती के लिए अच्छी किस्म मानी जाती है इस किस्म के रिजल्ट काफी अच्छे दिखाए गए हैं किसानों इसकी खेती करके अधिक मुनाफा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसकी खेती करने से पहले अपनी मिट्टी की स्थिति एवं अपने क्षेत्र की जलवायु की स्थिति का पता लगाये जिससे आपको खेती करने में आसानी होगी एवं आप अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकेंगे।
Pingback: DBW 187 Wheat Variety : इस उन्नत किस्म से पाएं रिकॉर्डतोड़ पैदावार