सिर्फ 4 सामग्री से बनाएं देसी कीटनाशक
किसान बड़ी मेहनत से फसल उगते है जिसमें फसल के परिपक्व होते समय फसल में विभिन्न कीटों और बीमारी का प्रकोप लगता है इस समस्या को दूर करने के लिए किसान रासायनिक कीटनाशक का उपयोग करता है जिसके कारण कीटों का प्रबंध तो हो जाता है लेकिन फसलों में विषैला प्रभाव पैदा होने लगता है एवं कभी-कभी अधिक उपयोग करने से कीटनाशकों का कीटों में कोई प्रभाव नहीं पड़त, जिसके कारण किसानों को फसल हानि होती, एवं फसलों की गुणवत्ता में भी प्रभाव पड़ता है।
किसान की इसी समस्या को दूर करने के लिए आज हम ऐसे देसी कीटनाशक का बारे में बताएंगे जो आपकी फसलों में विषैला प्रभाव को उत्पन्न नहीं करेगा और आपके फसलों को कीटों की समस्या से भी दूर कर देगा।
इस देसी कीटनाशक का नाम चार चटनी दवा है जो की हमें गोदना गांव की मधु बाई नागवेल रसोई में उपयोग होने वाले रोज़ाना की सामान्य सामग्री से एक ऐसा देसी कीटनाशक मिश्रण बनाने की विधि साझा करती हैं, जिसे वह पिछले सात वर्षों से अपनी फ़सलों में सफलतापूर्वक उपयोग कर रही है।
ये भी देखे : ब्रह्मास्त्र कीटनाशक: एक देसी फार्मूला जो कीटों का खत्म कर देगा नामोनिशान
चार चटनी दवा बनाने की विधि
चार चटनी दवा बनाने के लिए सबसे पहले आपको 250 ग्राम प्याज 250 ग्राम लहसुन 250 ग्राम अदरक और 250 ग्राम हरी मिर्च की आवश्यकता होगी अब इन चारों सामग्रियों को एक साथ मिलकर अच्छी तरह से पीस ले पीसने के बाद इसको चार से पांच लीटर पानी में मिलाकर अच्छी तरह उबलने जिससे कि इसका गोल आधा रह जाए अब इस पानी को एक बर्तन में 24 घंटे के लिए ढक कर रख दें 24 घंटे के बाद आपका देसी कीटनाशक तैयार हो जाएगा ।
इस चन्नी की सहायता से अच्छी तरह छान ले अब आप आप इसको 15 लीटर के स्प्रे टैंक में दो गिलास डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपके फसलों में को कीटों से निमंत्रण करेगा एवं फसल में विषैला प्रभाव भी उत्पन्न नहीं करेगा