अपराजिता का पौधा
अपराजिता जिसे अंग्रेजी में clitoria ternatea कहा जाता है यह एक खूबसूरत और उपयोगी पौधा है मुख्य रूप से यह भारत और ट्रॉपिकल क्षेत्र में मिलता है अपराजिता की पहचान उसके सुंदर नीले वह सफेद फूलों से की जा सकती है यह फूल शंख की आकृति के दिखाई देते हैं इसलिए इस शंखपुष्पी भी कहा जाता है।यह पौधा आप आसानी से अपने घरों में लगा सकते हैं। इस पौधे को आप अपने घर की बाउंड्री के किनारे गार्डन में गमले में एवं बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं।
अपरिजात का पौधा घर में लगाना आसान होता है एव अपरिजात का पौधे की देखभाल करना भी आसान होती है इस पौधे को लगाने के लिए आप बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं या पौधे की कटिंग भी लगा सकते हैं लेकिन अगर आपको पौधे की ग्रोथ जल्दी बढ़ानी है तो आप नर्सरी से लाए हुए पौधों को अपने घरों में आसानी से लगा सकते हैं ये पौधों में कम देखभाल में अच्छी वृद्धि करते हैं एवं उन्हें लगाना भी आसान होता है।
अपरिजात का पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले एक गमले का चयन करें जिसमें जल निकासी के लिए दो से तीन छेद हो।जिससे गमले का पानी आसानी से निकल जाए। इसके बाद एक अच्छी मिट्टी का मिश्रण तैयार करें जिसमें 50% गार्डन सॉइल 20% कंपोस्ट 20% कोकोपीट और कुछ मात्रा में रेट हो जिससे मिट्टी पोषण तत्वों से भरपूर एवं अच्छे जल निकास वाली बन जाए।
अब तैयार किए गए मिट्टी को गमले में भरे एवं अगर आप बीज की सहायता से लगा रहे हैं तो बीज को मिट्टी के ऊपर डालें एवं उसकी ऊपर हल्की सी मिट्टी डालकर ढक दें और उसमें हल्की मात्रा में पानी दे।जिससे मिट्टी नम हो जाए।
ये भी देखें :- गुड़हल के पौधे को कीटों से बचाने के आसान घरेलू नुस्खे
अगर आप नर्सरी से लये पौधे को गमले में लगाना चाहते हैं तो गमले में थोड़ी सी मिट्टी डालें एवं उसके बाद लये हुए नर्सरी से पौधे को गमले में डालें और फिर पौधे के चारों तरफ मिट्टी से डाल दे और पौधे को जमने के लिए हल्की मात्रा में पानी डाल दें।
पौधे के वृद्धि एवं ग्रोथ को बनाए रखने के लिए इसमें अच्छी गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट की थोड़ी सी मात्रा माह में दो-तीन बार डालें जिससे इसमें अच्छे फूल की प्राप्ति होगी एवं पौध हरा भरा रहेगा।
अपरिजात फुल के फायदे
- यह बहुत ही काम देखभाल में अच्छी तरह से बढ़ता है।
- अपराजिता के फूलों और पत्तियों का उपयोग औषधीय के रूप में भी किया जाता है।
- मानसिक स्वास्थ्य याददाश्त की दवाइयां एवं अन्य स्वास्थ्य उपचारों में भी अपराजिता का उपयोग किया जाता है।
- सजावटी पौधों के रूप में भी इसका उपयोग किया जाता है यह अत्यंत ही सुंदर वह मनमोहक लगता है।
- यह मिट्टी के गुणवत्ता को सुधरता है एवं इसका उपयोग बगीचों बालकनी और घरों में सुंदरता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
- इसे उगना बहुत ही आसान है एवं इसे किसी भी जलवायु में उगाया जा सकता है।
- इसकी पहले बहुत सुंदर नील बैंगनी कलर में दिखाई देती है जो की बहुत ही आकर्षक लगते हैं
Pingback: जैविक खेती : घर की सामग्री से बनाये जैविक कीटनाशक खेत में हो जाएगा कीटों का सफाया