Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana
यह योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा बिहार के किसानों के लिए आयोजित की गई है इस योजना में बिहार सरकार किसानों को खेती में हुई हानि में सहायता प्रदान करेंगे।लेकिन यह हानि बाढ़ सूखा या अन्य प्राकृतिक आपदाओं की होनी चाहिए।
प्राकृतिक आपदा से हुई हानि में किसानों को सरकार द्वारा 20000 तक की सहायता प्रदान की जाएगी। अगर आप खेती करते हैं एवं बिहार राज्य के किसान हैं और आपके इस योजना के बारे में जानकारी नहीं है तो हम इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से योजना की विस्तार जानकारी प्रदान करेंगे एवं विशेष योजना के लाभ आपको बताएंगे।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojan मुख्य रूप से बिहार के किसानों को हुए हानि पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में किसान की नुकसान एवं फसल हानि पर सर्वेक्षण किया जाता है एवं जांच किया जाता है कि यह हानि एवं नुकसान प्राकृतिक आपदाओं द्वारा हुआ है या नहीं। सर्वेक्षण के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है एवं किसान की नुकसान की गणना की जाती है एवं उसके आधार पर किसान को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
ये भी देखें :Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana : फसल क्षति में किसानों को मिलेगी 4000 तक की राशि
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Details
Scheme Name Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojan Departments Bihar Cooperative Department Crop compensation 7,500 to 20,000 Apply Mode Online Registration Years 2024-2025 Official Website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Eligibility Criteria
Bihar rajya fasal sahayata Yojana मे आवेदन करने के लिए किसानो की योग्यता यह होनी चाहिए कि किसान बिहार का मूल निवासी हो। एवं किसान की स्वयं की भूमि हो या दूसरे की भूमि पर फसल कर रहा हो इसका प्रमाण हो। किसान के पास हुए नुकसान का प्रमाण हो एवं किस प्रकार की आपदा से नुकसान हुआ है उसका विवरण हो।अधिक जानकारी के लिए नजदीकी कृषि सेवा केन्द्र में जाकर संपर्क कर सकते है।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- स्व भूमि प्रमाण पत्र
- मुल्या निवासी
- बैंक खाता विवरण
- आधार नंबर
- मोबाइल नंबर
- फसल बीमा पॉलिसी ( यदि उपलब्ध हो )
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Registration
बिहार राज्य सहायता योजना में ऑनलाइन पंजीयन करने के लिए सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ में जाना होगा। उसके बाद पंजीयन शुरू करना होगा ।शुरू करने के बाद आपको एक आईडिया एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।जिससे आप अपने दस्तावेजों को सत्यापन करके इस योजना का लाभ आसानी से उठा सकते हैं।आवेदन करनी की अंतिम तिथि बदलते रहती है इसलिए अधिकारी वेबसाईट में समय समय में जाँच करते रहे।
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लाभ
- किसानों को फसलों में हुए नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
- किसानों को खेती के प्रति प्रोत्साहित करना।
- योजना का पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन चलाना ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना।
- उचित समय में किसानों के बैंक खाते में राशि प्रदान करना।
Pingback: UP Kisan Karj Mafi Yojana 2024: 13 लाख किसानों का कर्ज माफ! जानें कैसे आप भी हो सकते हैं शामिल