ब्रह्मास्त्र कीटनाशक: एक देसी फार्मूला जो कीटों का खत्म कर देगा नामोनिशान

फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान कीटों और बीमारियों
किसानों को खेती में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है जिसमें मौसम मिट्टी की स्थिति खरपतवार , बीमारी एवं कीट शामिल होते हैं जिसमें सबसे अधिक समस्या कीट एवं बीमारियों की होती है जिससे फसल में 30 से 35 % तक नुकसान होता है उनका नियंत्रण ना किया जाए तो यह पूरी फसल को नष्ट कर सकते हैं।
किसान इसके निवारण के लिए रसायनों का उपयोग करते हैं।लेकिन एक ही रसायनों को अधिक उपयोग करने से कीटों में रोग प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न होने लगती है जिससे एक समय के बाद कीटों पर रसायनों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता फिर किसान विभिन्न प्रकार की दवाइयां का उपयोग करता है जिससे पौधा या फसल में विषाक्त आने लगती है और वह सेहत के लिए हानिकारक साबित होता है।
इस समस्या को दूर करने के लिए हम एक ऐसा ब्रह्मास्त्र लेकर आए हैं जो कि आपकी फसलों को कीटों से बचाएगा साथ ही साथ फसलों में विषाक्त को भी नहीं उत्पन्न होने देगा और आपकी फसल हरी भरी और स्वस्थ एवं जैविक रूप से तैयार हो जाएगी आइए तो जानते हैं इस ब्लॉक पोस्ट के माध्यम से ऑर्गेनिक कीटनाशक किस तरीके से बनाया जाता है।
ब्रह्मास्त्र कीटनाशक बनाने की विधि
ब्रह्मास्त्र कीटनाशक बनाने के लिए आपको विभिन्न सामग्रियां चाहिए होगा जिसमें आपको नीम की पत्ती करंज की पत्ती शरीफ की पत्ती पपीते की पत्ती अमरूद की पत्ती आदि का लेना होगा इसमें नीम की पत्ती को तीन से चार किलोग्राम और बाकी शेष पत्तियों को दो किलो लेकर इसके साथ 10 से 12 लीटर गोमूत्र ले।अब एक बड़े से बर्तन में गोमूत्र और पत्तियों को मिला ले याद रहे पत्तियों को काट कर डालें जिससे वह अच्छी तरह से गोमूत्र में मिल जाए सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला ले और तैयार मिश्रण को गैस या कोयले की आग में रख दें ,
इस मिश्रण को तीन से चार बार अच्छी तरह उबाले मिश्रण को उबालने के बाद इसको अच्छी तरह से ठंडा होने के लिए 40 से 48 घंटे तक के लिए छोड़ दें जब यह मिश्रण पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो उसे कपड़े या छन्नी की सहायता से छन ले अब आपका मिश्रण तैयार हो चुका है इसे आप अपने खेतों में उपयोग कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने घरों में लगाए गए पौधे मैं भी इस्तेमाल कर सकता है।
ब्रह्मास्त्र कीटनाशक का उपयोग
ब्रह्मास्त्र कीटनाशक को सीधे फसल पर नहीं छिड़कना है। इसे उपयोग करने से पहले बराबर मात्रा में पानी मिलाना जरूरी है। जैसे 10 लीटर कीटनाशक में 150-200 लीटर पानी मिलाएं। इसे स्प्रे मशीन के माध्यम से फसलों पर छिड़का जा सकता है। आप इसे अपने गमलों और घर में लगे पौधों पर भी प्रयोग कर सकते हैं।इस तरीके से आप घर पर ब्रह्मास्त्र कीटनाशक आसानी से बना सकते हैं और अपनी फसलों को कीटों से जैविक रूप से बचा सकते हैं इसमें आपका खर्चा भी काम हो जाएगा एवं कीट की समस्या भी खत्म हो जाएगी हैं।
ये भी देखे: 2025 में जैविक खेती क्यों बन रही है किसानों की पहली पसंद? वजह आपको चौंका देगी!