DBW 187 Wheat Variety
DBW 187 उत्तम उपज प्राप्त करने वाली गेहूं की किस्म है जिस कारण वंदना के नाम से भी जाना जाता है यह किस्म उत्तर पश्चिमी मैदाने क्षेत्र के लिए नवीनतम मानी जाती है इसे पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,जम्मू कश्मीर,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के इलाकों में लगाया जा सकता है यह उत्तर पश्चिम क्षेत्र के मैदान किसानों के लिए एक बेहतरीन केस में साबित होती है।इस किस्म की खास बात यह है कि यह एचडी 2967 और एचडी 3086 के मुकाबले में 20% अधिक उत्पादन प्राप्त करती है।
DBW 187 Wheat Variety Detail in Hindi
DBW 187 Wheat को पूरे उत्तरी मैदान क्षेत्र में अच्छी स्थिति में उगाया जाता है एवं उर्वरक एवं वृद्धि नियंत्रण का उपयोग करके किसान भाई इससे अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं यह किसने अपने अधिक उत्पादन क्षमता के लिए मानी जाती है जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होता है।
ये भी देखे: HD 2967 गेहूं की किस्म: जानें क्यों किसान इसे मान रहे हैं नंबर 1 विकल्प
- DBW 187 Wheat Variety की विशेषताएं जो की किसान भाइयों को जननी चाहिए जिससे वह इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित होंगे एवं अधिक गेहूं का उत्पादन प्राप्त करेंगे।
- DBW 187 Wheat Variety उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी क्षेत्र के लिए अच्छी मानी जाती है इसे अगेती व समय से बुवाई के लिए उपयोक्त माना जाता है।
- इस किस्म की बीज दर 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर होती है।
- DBW 187 गेहूं की किस्म की बुवाई का समय 25 अक्टूबर से 10 नवंबर माना जाता है।
- इसकी खेती के लिए समतल उपजाऊ नमी वाली भूमि अच्छी मानी जाती है इसकी बुवाई से पहले नाम भूमि में खेती की तैयारी करें।
ये भी देखें: किसानों के लिए लाभदायक है ये क़िस्म, जानिए HI 1544 गेहूं की किस्म की जानकारी
- इस किस्म को कार्बाॅक्सिन और थीरम से 2 से 3 ग्राम प्रति किलोग्राम से बीज उपचार कर सकते हैं
- इसके पौधे की औसत ऊंचाई 100 सेंटीमीटर तक होती है।
- करण वंदना के समय 77 दिनों में फूल आते हैं और बुवाई के 120 दिनों में फसल परिपक्व हो जाती है।
- इस किस्म की औसत उपज 74 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है लेकिन इस किस्म की अधिकतम उत्पादन क्षमता 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पाई गई है।
- अगर किसान भाई डब्ल्यू 187 गेहूं की किस्म की खेती ध्यानपूर्वक करते हैं एवं खेती की तकनीक को पूर्ण तरह से फॉलो करते हैं तो वह इस किस्म से अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं एवं अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी देखे: गेहूं की खेती शुरू करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
FAQ
DBW 187 Wheat Variety समय अवधि
बुवाई के 120 दिनों में फसल परिपक्व हो जाती है।
DBW 187 गेहूं किस्म कीमत
10 kg बीज का मूल्य 1300