गेहूं की खेती में पानी का सही समय और मात्रा जानें, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!
गेहूं की खेती का मौसम शुरू हो गया है जिसमें किसान भाई गेहूं की खेती का प्रारंभ करने जा रहे हैं। लेकिन गेहूं की खेती शुरुआत करने से पहले किसान भाइयों के मन में यह बात चलती है की गेहूं की खेती में कितनी पानी देना चाहिए और सिंचाई कब-कब करनी चाहिए। जिससे कि गेहूं की फसल की वृद्धि आसानी से हो जाए और किसान भाइयों को नुकसान का सामना न करना पड़े,तो आज हम इस ब्लॉक में के माध्यम से किसान भाइयों को बताएंगे की गेहूं की सिंचाई में पानी की कितनी आवश्यकता लगती है एवं सिंचाई किस-किस दिनों पर करनी चाहिए।
गेहूं की फसल में अधिक सच्चाई की आवश्यकता पड़ती है क्योंकि इस फसल की जल उपयोग क्षमता अधिक होती है जिसके कारण इसकी सच्चाई की संख्या अधिक होती है गेहूं की मुख्य रूप से सिंचाई की अवस्था 6 मानी जाती है जिसको अलग-अलग दिनों में अलग-अलग समय में दिया जाता है गेहूं में पानी की जलमंग 400 से 650 mm होती है।
ये भी पढ़े:गेहूं की खेती शुरू करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
गेहूं की खेती में कितना पानी देना चाहिए
गेहूं की सिंचाई की क्रांतिक अवस्था 6 प्रकार की होती है जिसमें प्रथम सिंचाई की बात करें तो यह बुवाई के 21 दिन के बाद की जाती है जिस स्थिति को शीर्ष जड़ जमने यानी की CRI स्टेज भी कहा जाता है यह गेहूं की सिंचाई की मुख्य अवस्था मानी जाती है।
सिंचाई की दूसरी अवस्था गेहूं के कल्ले निकालने या फूटने के समय बुवाई के 40 से 45 दिन के बाद की जाती है। सिचाई की तीसरी अवस्था जब गेहूं में गांठ बनने के अंतिम अवस्था होती है यानी की 60 से 65 दिन के बाद तीसरी सिंचाई की जाती है
चतुर्थ सच्चाई की बात करें तो बलिया आते समय 80 से 50 दिन के बाद यह सिंचाई की जाती है।
पांचवी सिंचाई की अवस्था दाने की दूधिया अवस्था होती है जो की 100 से 105 दिनों बाद सिंचाई की जाती है। छठवीं सिंचाई अवस्था की बात करें तो दान पकाने के समय 115 से 120 दिन के बाद सिंचाई की जाती है।
यह गेहूं की 6 सिंचाई की अवस्था है जो अलग-अलग स्टेज और अलग-अलग दिनों में की जाती है लेकिन कुछ किसान ऐसे होते हैं जिनके पास 6 सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं होता है। तो आप इस तरीके से गेहूं में सिंचाई कर सकते हैं
अगर आपके पास गेहूं की दो सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध है तो आप CRI स्टेज और पुष्पन अवस्था पर सिंचाई कर सकते हैं। यदि आपके पास गेहूं के लिए तीन सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध है तो आप CRI स्टेज गांठ बनने की अंतिम स्थिति और दूधिया स्थिति पर सिंचाई कर सकते हैं। और यदि आपके पास 6 सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है तो आप पूरी सच्चाई कर सकते हैं।
Pingback: ये 5 गेहूं की उन्नत क़िस्म जो बना देगी किसानों को माला माल