गुड़हल के पौधे अक्सर लोग अपने घरों में लगाते हैं यह पौधा देखने में खूबसूरत तो होता है साथ ही साथ यह विभिन्न रंगों में पाया जाता है एवं उसकी गमले या घरों में लगाना आसान होता है जिससे इसमें लोग घर में लगाना पसंद करते हैं लेकिन इस पौधे में सफेद कीट की समस्या अधिक होती है जिसके कारण पूरे पौधे की वृद्धि रुक जाती है एवं फूल भी काम प्राप्त होते हैं।
गुड़हल में लगे सफेद किट को मिला बग के नाम से जाना जाता है जो की देखने में छोटे आकार का सफेद रंग का मुलायम कीट होता है जो की धब्बे के रूप में दिखाई देता है यह मुख्ता पौधों से चिपक कर उसका रस चूसता है एवं इसकी वृद्धि को प्रभावित करता है यह हमेशा पौधों के तनों में इकट्ठा दिखाई देते हैं।
गुड़हल के पौधे को कीटों से बचाने के आसान घरेलू नुस्खे
गुड़हल के पौधे में कीड़े छुटकारा पाने के तो विभिन्न उपाय हैं जो की घरेलू रूप से किया जा सकते हैं जिसमें नीम का तेल,साबुन का पानी , एल्कोहल स्प्रे ,नमक का पानी आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
नीम का तेल
घरेलू कीटनाशक के रूप में नीम का तेल को अधिकतम उपयोग किया जाता है क्योंकि यह सभी तरह के कीटों के लिए उपयोग में लाया जाता है। इसको पानी में मिलाकर पौधों में स्प्रे करने से कीटों का नियंत्रण किया जा सकता है।
साबुन का पानी
साबुन को पानी में घोलकर या डिटर्जेंट को पानी में घोलकर पौधों में स्प्रे करने से मिली बग को नियंत्रित किया जा सकता है।
गुड़हल का पौधा: इस तरह से लगाये और बढ़ाये अपने बगीचे की शोभा आसान टिप्स
नमक का पानी
नमक को पानी में मिलाकर उच्च सांद्रता का घोल बनाकर पौधों में स्प्रे करने से कीटों को नियंत्रित किया जा सकता है।
एल्कोहल का उपयोग
अल्कोहल के उपयोग से खेतों का नियंत्रण शीघ्र किया जा सकता है इसमें 50 से 70% आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है जिसका स्प्रे करके या फिर रुई में भिगोकर कीटों के ऊपर लगा दिया जाता है
इन उपाय का इस्तेमाल करके गुड़हल में कीटों का नियंत्रण आसानी से किया जा सकता है। इसके लिए आप अन्य उपाय भी कर सकते हैं जिससे कीटों का नियंत्रण किया जा सकता है।
- कट के प्रकोप वाले हिस्से को काट के हटा देना।
- पौधों को हवादार वाली जगह पर रखना चाहिए।
- पौधों की निरंतर साफ सफाई करनी चाहिए।
- पौधों को समय-समय में खाद देनी चाहिए एवं मिट्टी की स्थिति की जांच करनी चाहिए।
- संकेत पदों को अन्य पौधों से दूर रखें एवं उन पौधे को नष्ट कर दें।
Pingback: अपराजिता का पौधा: जानिए इसे घर में लगाने के गजब के फायदे और आसान तरीका