ऐसे करें हरसिंगार के पौधे की देखभाल सालों तक फलता – फूलता रहेगा पौधा, जानिये ये 5 टिप्स

हरसिंगार के पौधे की देखभाल

हरसिंगार के पौधे की देखभाल
हरसिंगार के पौधे की देखभाल

आज हम बात करेंगे बारिश के समय में हरसिंगार के पौधे की देखभाल किस तरीके से करनी है। हरसिंगार का पौधा अगस्त से लेकर नवंबर तक फ्लावरिंग करता है। यही इसका सीजन होता है। लेकिन अगर आप इस समय सही तरीके से इसकी देखभाल करते हैं और सही टिप्स अपनाते हैं, तो यह आपको लंबे समय तक फ्लावरिंग दे सकता है। तो आइए जानते हैं किस तरह देखभाल करें ताकि पौधा हेल्दी भी रहे और फ्लावरिंग भी ज़्यादा दे।

ह्यूमिक एसिड का प्रयोग

सबसे पहला काम आपको करना है – पौधे की मिट्टी में महीने में एक बार ह्यूमिक एसिड डालना। अगर आपका पौधा 14 इंच के पॉट में है तो 5 ग्राम, 12 इंच में है तो 3 ग्राम और 10 इंच में है तो 1–1.5 ग्राम ह्यूमिक एसिड लें। इसे एक लीटर पानी में घोलकर मिट्टी में डाल दें।

बरसात में मिट्टी लगातार गीली रहने से उसमें हवा कम जाती है और जड़ें सही से सांस नहीं ले पातीं।  ह्यूमिक एसिड मिट्टी की एयरेशन बढ़ाता है, जिससे जड़ों को ऑक्सीजन और नाइट्रोजन ज़्यादा मिलेगी। इससे नई फाइबर रूट्स बनेंगी, पौधे की ग्रोथ अच्छी होगी और फ्लावरिंग भी बनी रहेगी। जब तक बारिश चलती है, हर महीने ह्यूमिक एसिड का प्रयोग ज़रूर करें।

कंपोस्ट का महत्व

दूसरी टिप – मिट्टी में नियमित रूप से कंपोस्ट डालना। अगर पौधा बड़ा है जैसे मेरा पौधा 6 फीट का है और 14 इंच पॉट में लगा है, तो इसे हर 15–20 दिन में कंपोस्ट की ज़रूरत होती है। छोटे पौधों को महीने में एक बार देना होगा।

आप मिट्टी चेक कर सकते हैं। अगर पुराना कंपोस्ट खत्म हो गया है तो नया डालें। बरसात का समय ग्रोथ का है और साथ ही फ्लावरिंग भी होती है, तो पौधे को हाई न्यूट्रिशन चाहिए। अगर न्यूट्रिशन कम होगा तो पत्तियां पीली पड़ने लगेंगी। इसलिए 15–20 दिन में एक बार कंपोस्ट ज़रूर डालें।

हरसिंगार के पौधे की देखभाल

पानी देने का तरीका

बरसात में पानी देने का तरीका भी ध्यान रखना है। अगर मिट्टी लगातार गीली रहेगी तो पत्तियों के सिरे ब्राउन होने लगते हैं और पौधा स्ट्रेस में चला जाता है। पानी तभी दें जब मिट्टी सूखी लगे और धूप निकली हो। बिना ज़रूरत के रोज़ाना पानी न डालें।

फंगीसाइड का उपयोग

बरसात में मिट्टी ज्यादा समय तक गीली रहती है जिससे फंगस का खतरा बढ़ता है। इसलिए 15 दिन या महीने में कम से कम एक बार फंगीसाइड डालना जरूरी है। कॉन्टैक्ट + सिस्टमिक फंगीसाइड सबसे अच्छा रहता है। इससे जड़ों को और पत्तियों को दोनों को सुरक्षा मिलेगी और फंगस के कारण रूट रॉट नहीं होगा।

पेस्ट मैनेजमेंट

बरसात में पेस्ट अटैक भी हो सकता है। इसके लिए आप नीम तेल, साबुन का पानी स्प्रे कर सकते हैं। लेकिन अगर सीधा समाधान चाहिए तो क्लोरोपायरीफॉस या क्लोपिड 17.8% लिक्विड इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे महीने में एक बार प्रयोग करें तो पौधा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह सिस्टमिक है यानी पौधे के अंदर जाकर जड़ों से लेकर पत्तियों तक हर हिस्से को सुरक्षित करेगा और पेस्ट को खत्म कर देगा।

ये भी देखे: किसानों के लिए सुनहरा मौका! धनिया की खेती से 1 एकड़ में पाएं 3-4 लाख रुपये की आमदनी, जानें पूरी खेती का तरीका विस्तार से

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *