HD 3226 गेहूं की किस्म ,अब 80 क्विंटल तक की बंपर फसल लेना हुआ आसान

HD 3226 गेहूं की किस्म ,अब 80 क्विंटल तक की बंपर फसल लेना हुआ आसान

HD 3226 गेहूं की किस्म
HD 3226 गेहूं की किस्म

HD 3226 गेहूं की किस्म

खरीफ फसलों की कटाई चालू हो चुकी है जिसके साथ-साथ किसान भाई रबी फसलों की खेती की तैयारी शुरू करने लगे हैं किसान भाई हर बार अपनी  फसल की वृद्धि के लिए नई-नई किस्म का इस्तेमाल करते है एवं अपने उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश करते हैं जिसमें कुछ किसान भाई सफल हो जाते हैं और कुछ किसान भाई सफल नहीं हो पाते हैं जिसके कारण किसान भाइयों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। एवं किसान भाइयों को उस किस्म की तकनीकी खेती की जानकारी प्राप्त न होने के कारण  उस किस्म से अधिक मुनाफा प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

आज हम किसान भाइयों के लिए एक ऐसी गेहूं की किस्म लेकर आए हैं जो की अच्छी गुणवत्ता वाली एवं अधिक उत्पादन वाली किस्म है इस ब्लॉक के माध्यम से आज हम HD 3226 गेहूं के किस्म की संपूर्ण जानकारी आपको प्रदान करेंगे। जिससे किसान भाइयों की फसल का उत्पादन अधिक हो एवं किसान भाइयों को अधिक मुनाफा और लाभ प्राप्त हो।

ये भी देखें : गेहूं की खेती शुरू करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

 

HD 3226 गेहूं की किस्मHD 3226 गेहूं के किस्म जो कि भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा बनाई गई है यह क़िस्म मुख्ता उत्तर पश्चिमी मैदाने के क्षेत्र के लिए जारी की गई है जैसे पंजाब,हरियाणा,दिल्ली,राजस्थान,पश्चिम उत्तर प्रदेश,हिमाचल प्रदेश क्षेत्रों के किसान के लिए जारी की गई है यह फसल के मुख्य खासियत यह है कि यह गेहूं की बीमारी के  अत्यधिक प्रतिरोधी है जिससे कि इसकी उपज में प्रभाव नहीं पड़ता है किसान भाइयों को कम रखरखाव की आवश्यकता पड़ती है।

HD 3226 गेहूं के किस्म की विशेषताएं 

  • यह गेहूं के रोगों के प्रति अत्यधिक प्रतिरोधी किस्म ( करनाल बंट, पाउडरी फफूंद, लूज स्मट और फुट रॉट के प्रति अत्यधिक प्रतिरोधी )
  • HD 3226 गेहूं के किस्म का बुवाई का समय 1 नवंबर से 15 नवंबर के बीच होता है।
  • उसकी बीज दर 100 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है और 40 किलोग्राम प्रति एकड़ है।
  • इसकी प्रथम सिंचाई 20 से 25 दिन के बीच में की जाती है।
  • इसकी औसत उपज  80 कुंतल प्रति हेक्टेयर होती है।
  • ये क़िस्म बुआई के 140 से 150 दिन में तैयार हो जाती है।

बीज ख़रीदने के लिए इस  pusabeej.iari.res.in वेबसाईट में जाकर रजिस्ट्रेशन करे एवं बीन प्राप्त करे ।

1 thought on “HD 3226 गेहूं की किस्म ,अब 80 क्विंटल तक की बंपर फसल लेना हुआ आसान”

  1. Pingback: dragon fruit ki kheti : अब किसानों के लिए ड्रैगन फ्रूट की खेती करना हुआ आसान जानिए खेती की संपूर्ण जानकारी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *