किसानों के लिए  लाभदायक  है ये क़िस्म, जानिए HI 1544 गेहूं की किस्म की जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

  किसानों के लिए  लाभदायक  है ये क़िस्म, जानिए HI 1544 गेहूं की किस्म की जानकारी

HI 1544 गेहूं की  किस्म

HI 1544 गेहूं

गेहूं की खेती का समय शुरू हो चुका है उसके साथ-साथ किसान भाइयों तरह-तरह की किस्म का इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे कि किसान भाइयों को अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके , वैसे तो गेहूं की भिन्न-भिन्न किस्म पाई जाती है लेकिन इन किस्म की उत्पादन एवं प्रतिरोध क्षमता भिन्न-भिन्न होती है एवं इन किसानों को उगाने के लिए अलग अलग जलवायु की आवश्यकता होती है एवं अलग-अलग मिट्टी में यह अच्छी गुणवत्ता प्राप्त करवाती हैं।

भी देखें : गेहूं की खेती शुरू करने से पहले जानें ये ज़रूरी बातें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

HI 1544 गेहूं की किस्म अधिक पैदावार वाली  किस्म है यह किस्म मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़, गुजरात,राजस्थान का कोटा और उदयपुर के इलाकों में लगाया जाता है। ये किस्म कम अवधि की होती है  और अधिक उत्पादन प्राप्त  करवाती है। इसका अधिक उत्पादन बुआई  के समय और सिंचाई के ऊपर निर्भर करती है।

ये भी देखें: ये 5 गेहूं की उन्नत क़िस्म जो बना देगी किसानों को माला माल

HI 1544 गेहूं की जानकारी

  • गेहूं की किस्म अधिक उत्पादन देने वाली और उच्च गुणवत्ता वाली  क़िस्म होती है।
  • यह  किस्म मध्य क्षेत्र एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र में उगाई जाती है।
  • इसके उत्पादन की स्थिति समय की बुवाई और सिंचाई के ऊपर निर्भर करती है।
  • इसकी बुवाई 10 से 25 नंबर के बीच में की जाती है।
  • HI 1544 गेहूं  की किस्म में तीन से चार सच्चाई की आवश्यकता पड़ती है।
  • HI 1544 गेहूं की  किस्म की बीज दर 30 से 40 किलोग्राम पर एकड़ होती है।
  • इसमें पति और तने के जंग के प्रति प्रतिरोधी होती है।
  • यह 110 दिन की अवधि पर पक जाती है।
  • इसकी औसत उपज 50 से 55 क्विंटल प्रति हेक्टर होती है

2 thoughts on “किसानों के लिए  लाभदायक  है ये क़िस्म, जानिए HI 1544 गेहूं की किस्म की जानकारी”

  1. Pingback: HD 2967 गेहूं की किस्म: जानें क्यों किसान इसे मान रहे हैं नंबर 1 विकल्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाइड्रोपोनिक्स ,नहीं होगी खेती के लिये मिट्टी की जरूरत जनिये किस प्रकार है हर घर मैं होना चाहिये कनेर का पौधा जानिये क्यों सिर्फ 9 स्टेप में घर पर उगाएं ताज़ा धनिया – बिना खर्च, बिना झंझट सिर्फ़ 5 दिनो के अंदर आप भी उगा सकते हैं धनिया सिर्फ 1 कटिंग से उगा लें दर्जनों गुलाब,बगीचा बन जाएगा फूलों की फैक्ट्री