किसानों के लिए खुशखबरी! Krishi Yantra Subsidy Yojana से मिलेगी 80% तक सब्सिडी

Krishi Yantra Subsidy Yojana

Krishi Yantra Subsidy Yojana
Krishi Yantra Subsidy Yojana

नमस्कार  किसान मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए बहुत बड़ी खबर निकलकर आ रही है। जो किसान लंबे समय से सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इस योजना के तहत सरकार किसानों को कई कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रही है। इनमें श्रेडर मल्चर, डायरेक्ट राइस सीडर (DSR), और ब्रॉड वेड फरो प्लांटर शामिल हैं। इन तीनों यंत्रों के लिए 3 जून से आवेदन शुरू किए गए हैं। वहीं 19 मई से ही हैप्पी सीडर (सुपर सीडर) और न्यूमेट्रिक प्लांटर के लिए आवेदन जारी हैं। यानी कि कुछ यंत्रों पर आवेदन पहले से चल रहे हैं और कुछ पर 3 जून से प्रारंभ हुए हैं।

Krishi Yantra Subsidy Yojana का लाभ

सबसे पहले, केवल मध्य प्रदेश के मूल निवासी किसान ही पात्र होंगे, अन्य राज्यों के किसान इसमें आवेदन नहीं कर सकते। ट्रैक्टर चालित यंत्रों जैसे न्यूमेट्रिक प्लांटर, हैप्पी सीडर और सुपर सीडर किसी भी श्रेणी के किसान खरीद सकते हैं, लेकिन शर्त यह है कि किसान के नाम पर ट्रैक्टर होना जरूरी है। इसके अलावा, वही किसान पात्र होंगे जिन्होंने पिछले 5 वर्षों में कृषि यंत्रों की किसी भी सरकारी योजना से सब्सिडी का लाभ नहीं लिया हो।

 ये भी देखे : Mangla Pashu Bima Yojana: अब गाय-भैंस की मौत पर भी मिलेगा  40,000 का मुआवज़ा

Krishi Yantra Subsidy Yojana  का अनुदान

अब जानते हैं कि इस योजना के अंतर्गत किसानों को कितने प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। कृषि अभियांत्रिकी विभाग की योजना के अनुसार, लघु एवं सीमांत किसानों को इकाई लागत का 50 से 60% अनुदान दिया जाएगा। जबकि अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 40 से 50% तक का अनुदान मिलेगा। यानी किस श्रेणी का किसान है, उसी के अनुसार सब्सिडी की प्रतिशतता तय होगी।

Krishi Yantra Subsidy Yojana  के दस्तावेज

इसके बाद देखते हैं कि आवेदन करते समय किसानों को कौन-कौन से दस्तावेज़ लगेंगे। इसमें सबसे जरूरी है – डिमांड ड्राफ्ट (DD)। यह डीडी उसी किसान के बैंक अकाउंट से बनवाना होगा जिसके नाम से आवेदन किया जा रहा है। यदि डीडी किसी और नाम से हुआ तो आवेदन अमान्य कर दिया जाएगा। अब जानते हैं कि किस यंत्र के लिए कितने रुपए का डिमांड ड्राफ्ट लगेगा:

  • डायरेक्ट राइस सीडर → ₹3000
  •  ब्रॉड वेड फरो प्लांटर → ₹4500
  •  श्रेडर मल्चर → ₹4500
  • न्यूमेट्रिक प्लांटर → ₹10,000
  •  हैप्पी सीडर → ₹4500
  • सुपर सीडर → ₹4500

डिमांड ड्राफ्ट के अलावा, किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति प्रमाण पत्र, वी1 की प्रति, बिजली कनेक्शन का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर भी आवेदन के साथ लगाना होगा।

Krishi Yantra Subsidy Yojana  में आवेदन कैसे करे

अब सवाल आता है कि आवेदन कहां और कैसे करना है। किसान अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। अगर पहले से पोर्टल पर किसान का रजिस्ट्रेशन और फिंगरप्रिंट हुआ है, तो वह अपने मोबाइल से भी ई-अनुदान पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय डिमांड ड्राफ्ट की फोटो को स्कैन कर सही तरीके से अपलोड करना जरूरी है, वरना फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा।अधिकारी वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index   में जाकर  आप और जानकारी ले सकते है

तो दोस्तों, यह थी मध्य प्रदेश सरकार की कृषि यंत्र अनुदान योजना से जुड़ी पूरी जानकारी। उम्मीद है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर किसी बात को लेकर कंफ्यूजन है तो कमेंट में जरूर पूछें, आपको रिप्लाई जरूर मिलेगा।

ये भी देखे: Pashupalan Loan Yojana : पशुपालकों के लिए खुशखबरी! आसान किस्तों में मिलेगा लोन, जानें पात्रता

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *