Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test 2024
MP ADDET 2024
मध्य प्रदेश पशुधन और डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (ADDET) का आयोजन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन परीक्षा बोर्ड (MPESB) द्वारा राज्य के विभिन्न संस्थानों में पशुपालन और डेयरी टेक्नोलॉजी से जुड़े डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है वह छात्र जो पशुपालन सीखना चाहते है, और डेयरी उत्पादन बनाना सीखना चाहते है, ओर इन क्षेत्रों मे डिप्लोमा हासिल करना है वे इस परीक्षा (ADDET) मे प्रवेश कर सकते है
MP ADDET 2024 Notification
Exam Name | Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test (ADDET) |
Cunducting Board | Madhya Pradesh Employee Selection (MPESB) |
Notification Release | May 2024 |
Application Form | 2nd-3rd week of May (Expected) |
Examination Date | June 2024 (Tentative) |
Application Fees | Rupees 400 for general category, 200 rupees for OBC, ST,SC |
MP ADDET 2024 Application Form (आवेदन पत्र)
MP ADDET application form की तिथि अभी घोषित नहीं कि गई है, पिछले साल के अनुसार तिथि का अनुमान किया जा सकता है की वह मई 2024 के दूसरे या तीसरे सप्ताह मे हो सकती है इसके लिए https://esb.mp.gov.in/ वेबसाईट को समय-समय मे चेक करते रहे|
MP ADDET 2024 Exam Date (परीक्षा तिथि)
MP ADDET की परीक्षा तिथि जून 2024 मे घोषित की गई है,जो की जून के माह मे किसे भी तारीख मे हो सकती है यह MP PAT 2024 परीक्षा तिथि के साथ या तिथि के आस-पास घोषित की जा सकती है
MP ADDET 2024 Eligibility Criteria (पत्रता सीमा)
अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश या केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 पद्धति से 12 वी कक्षा की परीक्षा केन्द्रीय सरकार मान्यता प्राप्त मण्डल की 12 वी की परीक्षा मे विषय जीव विज्ञान, गणित,कृषि (Biology, Math, Agriculture) की 12 वी परीक्षा मे न्यूनतं 50% अंकों मे पास होनी चाहिए | अनुसूचित जाति वा जनजाति के छात्रों को मात्र 45 % अंकों की आवश्यकता होती है|
इस परीक्षा मे वे छात्र भी संमलित हों सकते है जिन्होंने 10+2 की 12 वी कक्षा की परीक्षा दी है अथवा देने वाले है लेकिन इन छात्रों का प्रवेश चयन तभी मान्य होगा जब वे प्रवेश के समय 10+2 की 12 वी कक्षा की अंकसूची प्रस्तुत करेंगे|
Addet Application form date 2024 notification
Pingback: MP ADDET 2024 Check Exam Date