MP PAT 2024
यह राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा है, जिसे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP ESB) द्वारा आयोजित किया जाता है. ये परीक्षा आपको B.Sc. (कृषि), B.Tech (कृषि इंजीनियरिंग), B.Sc. (वनस्पति विज्ञान) और B.Sc. (उद्यान विज्ञान) जैसे स्नातक कार्यक्रमों में दाखिला लेने का अवसर प्रदान करती है. इन कोर्सेज को पूरा करने के बाद, सरकारी नौकरी, निजी कंपनियों या अपने खुद के कृषि उद्यम में बेहतर रोज़गार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
MP PAT 2024 Notification (अधिसूचना ) :
जो भी छात्र कृषि क्षेत्र मे अपना भविष्य बनाना चाहते है या कृषि से Bsc Hons. Agriculture करना चाहते है वे प्री- ऐग्रिकल्चर टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते है जो की MPESB के द्वारा आधिकारिक तोर पर अधिसुचेना जारी किया गया है जो की मई 2024 मे जारी किया जाएगा | जिसकी समय सीमा 2 से 3 सप्ताह तक उपलब्ध रहेगी|
Exam Name | Madhya Pradesh Pre-Agriculture Test 2024 |
Cundcting Board | Madhya Pradesh Employee Selection (MPESB) |
Notification Release | May 2024 |
Applicaton From | Second week of May 2024 |
Examination Date | June 2024 |
Application Fees | Rupees 500 for general category, 200 rupees for OBC, ST,SC |
MP PAT 2024 Application Form (आवेदन पत्र ) :
ऐप्लकैशन की तिथि अभी घोषित नहीं की गए है लेकिन इग्ज़ैम डेट से अनुमानित लगाया जाए तो यह मई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकता है इसके लिए MP ESB https://esb.mp.gov.in/ वेबसाईट को समय समय मे चेक करते रहे|
MP PAT 2024 Exam Date ( परीक्षा तिथि ) :
MP PAT 2024 की आधिकारिक परीक्षा तिथि जून 2024 घोषित की गई है. यह परीक्षा जून के माह मे किसी भी तारीक मे हो सकती है पिछले वर्षों की परीक्षाओं को देखते हुए, उम्मीद है कि MP PAT 2024 परीक्षा जून के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जा सकती है|
MP PAT 2024 Eligibility Criteria ( पात्रता सीमा ) :
12 वी पास कृषि संकाय के छात्र एवं अन्य विषय जैसे : Physics, Chemistry, Math, Biology , विषय के स्टूडेंट आवेदन के पात्र है इसके अलावा 12 वी पास छात्र जो की अन्य विषय के छात्र आवेदन कर सकते है|
अधिक जानकारी के लिए वीडियो को देखे :
Pingback: MP ADDET 2024 ,Application From, Exam Date, Eligibility
Pingback: MP PAT Syllabus 2024 Ag1,2+3 group
College 12th