MP PAT 2024 Expected Cutoff
अभी हालही में 8-9 जून को MP PAT 2024 की परीक्षा सम्पन्य हुए है जिसके तहत विद्यार्थी को संभावित cutoff की जानकारी देना आवश्यक है जिससे की परीक्षार्थियों द्वारा की गई तैयारी का मूल्यांकन कर सके।और परीक्षा में उत्तीर्ण होने का विश्वास प्राप्त कर सके और परीक्षा के अगले चरण में शामिल हो सके।
हमारे द्वारा किए गये निरीक्षण से यह पता चला है कि exam देने वाले छात्र-छात्राओ की इस वर्ष संख्या कम थी जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष कंपीटिशन कम हो सकता है और सिलेक्शन होने के अवसर अधिक लोगो को प्राप्त हो सकते है जो की MP PAT 2024 Expected Cutoff के द्वारा निर्धारित किया जाएगा।
परीक्षा का स्तर (Level of the Exam)
निरीक्षण द्वारा यह पता चला है कि इस बार के एग्जाम का कठिनाई स्तर उच्च था।जिसने चारो चरण के पेपर में कुछ-कुछ विषय में कठिन प्रश्नों को शामिल किया था।विद्यार्थी द्वारा यह पता चला है कि प्रश्नों को घुमा के पूछा गया था जिससे कि उनके प्रश्न को सोल्व करने में अधिक समय लग रहा था।
उम्मीदवारों की संख्या (Number of Candidates)
इस वर्ष MP PAT 2024 की परीक्षा में कम संख्या में उम्मीदवारों ने भाग लिया है जिससे cutoff की कम होने की संभावना अधिक हो जाती है।इस वर्ष 80-100 नंबर लाने वाले विद्यार्थी की संख्या बढ़कर 65-70% हो गये है और 100 से अधिक नंबर लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या मात्र 15-20% है जिससे की cutoff के कम होने के अवसर बढ़ सकते है।
ये भी देखें : MP ADDET 2024 Cutoff ,Result Date & Answer Key Release
सीट की संख्या (Availability of Seats)
मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर महाविद्यालय में लगभग 1150 सीट उपलब्ध है जिसको विभिन्न वर्गों में विभाजित किया गया है जिसके महिला और पुरुष में बटा गया है जिसने महिलाओ को 33% तक आरक्षण मिलता है और जिनका परिवार पूर्णतः कृषि में आधारित है या जिनके पास किसान कार्ड है उनको 5% तक आरक्षण मिलती है एवं EWS प्रमाण पत्र वाले छात्र-छात्रा को 10% तक आरक्षण मिलता है।
MP PAT 2024 Expected Cutoff
Category Number EWS(M) 85 EWS (F) 80 UR(M) 90 UR(F) 85 OBC(M) 92 OBC(F) 83 SC(M) 82-85 SC(F) 75 ST(M) 72-75 ST(F) 70
Pingback: MP ADDET 2024 Cutoff,Result Date & Answer Key Release
Pingback: MP ADDET 2024 Cutoff Result Date & Answer Key Release
Pingback: MP PAT Counselling 2024: सीट लॉक करने से पहले ध्यान रखें ये बातें और दस्तावेज