MP PAT Counselling 2024: सीट लॉक करने से पहले ध्यान रखें ये बातें और दस्तावेज

MP PAT Counselling 2024
MP PAT Counselling 2024


MP PAT Counselling 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP PAT 2024 प्री एग्रीकल्चर टेस्ट जो कि मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल द्वारा आयोजित की जाती है इस परीक्षा के जितने भी उम्मीदवार काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे। जिसकी दिनांक राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के द्वारा घोषित की गई है।इस काउंसलिंग में शामिल होने के लिए आप नजदीकी साइबर कैफे में जाकर www.crisponlineservice.com, www.jnkvv.org एवं www.rvskvv.net वेबसाइट के माध्यम से सम्मिलित हो सकते हैं

Dates for MP PAT Counselling 2024

Exam Name 

Madhya Pradesh Pre-Agriculture Test 2024

Subjects 

B.Sc.(Hons.)Agriculture,Horticulture ,Forestry and Agriculture Engineering

Online Registration of Counseling 

12/09/2024  to 17/09/2024

Document Verification 

18/09/2024 to 21/09/2024

Online Seat Allotment 

25/09/2024 to 29/09/2024

Online Pyment of Counseling Fee

25/09/2024 to 29/09/2024 

Reporting and Admission in allotted College 

30/09/2024 to 01/10/2024 

                

Eligibility Criteria for MP PAT Counseling 2024

MP PAT Counselling 2024 की योग्यता में विद्यार्थी एमपीटी 2024 परीक्षा का भागीदार होना चाहिए। काउंसलिंग में प्रवेश होने के लिए विद्यार्थियों के नंबर 60 से ऊपर होने चाहिए। विद्यार्थी के पास परीक्षा देने का प्रमाण होना चाहिए।साथ ही साथ परीक्षा में शामिल होने वाले दस्तावेजों का होना आवश्यक है।

MP PAT 2024 Expected Cutoff: OBC महिलाओं को मिल रहा 33% तक आरक्षण

MP PAT Counselling 2024 Process

Online Registration

काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन करना पड़ेगा जिसमें कि वह अधिकारी वेबसाइट  http://www.crisponlineservice.com , http://www.jnkvv.org एवं http://www.rvskvv.net से जाकर कर सकते हैं एवं पंजीयन के वक्त आपको किसी भी शुल्क का भुगतान नहीं करना है पंजीयन करने ही आपको लोगिन करने के लिए आईडी एवं पासवर्ड SMS द्वारा प्राप्त किया जाएगा।जिससे आप आगे की प्रक्रिया एवं काउंसलिंग कर सकते हैं।

Choice Filling

विद्यार्थियों को चॉइस फिलिंग के लिए अपने इच्छा अनुसार एवं प्राप्त अंकों के अनुसार महाविद्यालय का ऑनलाइन चयन करना होगा ध्यान रहे यह प्रक्रिया अंतिम तिथि से पहले पूर्ण होनी चाहिए। चॉइस फिलिंग का कार्य आपको सावधानी एवं सफलतापूर्वक करना पड़ेगा क्योंकि यह एक बार लॉक होने के बाद दोबारा बदला नहीं जा सकता। चॉइस फिलिंग होने के बाद आपको 550 रुपए का भुगतान करना होगा जो कि नॉन रिफंडेबल होगा। भुगतान करने के बाद आपकी चॉइस फिलिंग लॉक हो जाएगी इसके बाद आपको एक पावती प्रदान की जाएगी। जिसमें भुगतान एवं चॉइस फिलिंग का विवरण होगा।

Document Verification:

ऑनलाइन पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग के बाद आपके दस्तावेज सत्यपान करने के लिए नजदीकी महाविद्यालय में अंतिम तिथि से पहले दस्तावेज का सत्यापन करना होगा।जिसमें निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

  • MP PAT 2024 की अंकसूची
  • 10 वीं की अंकसूची
  • 12 वीं की अंकसूची
  • जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • कार्यरत कृषक प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/सैनिक प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • गैप प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र (EWS) (आवश्यकतानुसार यदि लागू हो)
  • दिव्यांग (PWD) (आवश्यकतानुसार यदि लागू हो)
  • ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट आउट एवं शुल्क भुगतान की पावती

Online Seat Allotment

सीट अलॉटमेंट अभ्यर्थी द्वारा भरी गई प्राथमिक क्रम के अनुसार कॉमन मेरिट लिस्ट के आधार पर महाविद्यालय का आवंटित किया जाएगा। आवंटन देखने के लिए आपको आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करना है एवं अपना आवंटन देखना है प्रथम आवंटन में विद्यार्थी का नाम न आने पर द्वितीय आवंटन की प्रतीक्षा करें। एवं आवंटन प्राप्त होने पर अभ्यर्थी को अधिकारी वेबसाइट में जाकर लअपनी आईडी और पासवर्ड लॉगिन करके 5000 राशि प्रदान करके सीट को लॉक करना होगा।

राशि भुगतान के बाद अभ्यर्थी को एक पावती प्रदान की जाएगी जो की  महाविद्यालय में प्रवेश के समय लगेगी।यह पावती  को संभाल कर रखना अति आवश्यक है।

Reporting to the College

अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय में अंतिम तिथि से पहले जाकर अपने दस्तावेजों को जमा करें एवं शेष राशि महाविद्यालय में जमा करें। राशि जमा करने के बाद अभ्यर्थियों को चाहे गए महाविद्यालय प्रवेश न मिलने पर वह महाविद्यालय में अपग्रेडेशन कर सकता है एवं द्वितीय काउंसलिंग के समय प्राप्त महाविद्यालय में जाकर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
ऐसे करें गुडहल के पौधे की देखभाल ..जानिये आसान तरीके रखना चाहते है अपने मनी प्लांट को हरा भरा तो अपनाये ये टिप्स Easy Way To Grow Curry Leaf Plant how to plant daffodil bulbs 9 flower plants are good for cottage gardens