PM Kisan Tractor Yojana
PM Kisan Tractor Yojana के बारे में किसान भाई अधिक खोज कर रहे है लेकिन हमारे द्वारा जब गूगल में इसकी जानकारी निकाली गई तो हमने ये देखा की किसी भी वेबसाइट में इसकी पूरी जानकारी नहीं दी गई थी।और साथ ही साथ उसमे अन्य योजना की तरह पूरी सूची बनाकर प्रस्तुत किया गया था। जो की इस योजना से संबंधित नहीं है।
इस योजना के बारे ये दबा दिया है की राज्य सरकार द्वारा किसानों को ट्रेक्टर ख़रीदने में सब्सिडी प्रदान की जाएगी।इसमें किसानों को 50 % तक सब्सिडी मिलेगी ट्रेक्टर ख़रीदने में।PM Kisan Tractor Yojana में इन अफवाह को फैलाया जा रहा है।और साथ ही साथ इसमें योजना की पात्रता भी बताई गई है। PM Kisan Tractor Yojana को पूर्ण रूप से एक योजना के फ़ॉर्मेट के रूप में गूगल में प्रस्तुत किया गया है।इन लेख को पढ़ने वाला भी इसकी चपेट में आ सकता है। और अपना कीमती समय योजना के पीछे व्यतीत कर रहे है।
PM Kisan Tractor Yojana की अफवाह कैसे फैली
किसानों से संबंधित कोई भी योजना हो हमेशा लोकप्रिय होती है।जिसके कारण लोग इसका फायदा उठाते है।ये योजना सोशल मीडिया के माध्यम से फैलती है जिससे लोग आकर्षण प्राप्त करने के लिए ऐसे अफवाह
फैलाते है।और कुछ कारण वास ये राजनीतिक रूप से फैलाया जाता है जिससे राजनीति लाभों का फायदा उठा सके।
ये भी पढ़े: Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana : फसल क्षति में किसानों को मिलेगी 4000 तक की राशि
PM Kisan Tractor Yojana की अधिकारी वेबसाइट
सरकार द्वारा इस योजना की कोई भी अधिकारी वेबसाइट नहीं बनाई गयी।इसलिए किसान भाई किसी भी वेबसाइट में आवेदन एवं पंजीयन करने से बचे।क्यों की ये वेबसाइट आपके डाटा ले लेती है। आपकी पूरी जानकारी उनके पास चले जाती है। जिससे आपको भविष्य में परेशानी हो सकती है।ऐसी वेबसाइट में आवेदन करने से बचे एवं सरकार के दिशा-निदेश का पालन करे।