pm kusum solar pump yojana सरकार की एक पहल है जो की किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करती है pm kusum solar pump yojana के तहत किसानों की 90% तक सब्सिडी प्राप्त कराये जाती है यह राज्य सरकार द्वारा विभिन्न राज्यो में आयोजित किया जाता है।इसके तीन घटक है।
Component A
इसके अंतर्गत बंजर या अनुपयोग ज़मीन पर किसान सौर ऊर्जा उपकरण लगाकर बिजली बना सकता है और उस बिजली को कंपनी को बेच सकता है और अपनी आय में वृद्धि कर सकता है।इसमें 500 से 2 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयत्र लगा सकते है।
Component B
इस योजना के तहत सौर पम्प लगाने के लिए लागत में सिर्फ़ किसानों को 10% राशि खर्च करनी पड़ती है।शेष राशि 60% केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में और 30% बैंक के रूप में दिया जाता है।
Component C
इनका लक्ष्य डीज़ल पम्प को सौर पम्प में बदलना है जिससे सिचाई में लगने वाली लागत कम हो सके।जिससे डीज़ल और बिजली की समस्या से छुटकारा मिल सके।
pm kusum solar pump yojana के आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक खाता क्रमांक
- भूमि प्रमाण पत्र
- मोबाइल नो.
- पासपोर्ट साइज फोटो
ये भी देखे :- मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
pm kusum solar pump yojana में आवेदन कैसे करे
सरकार द्वारा अधिकारी वेबसाइट https://pmkusum.mnre.gov.in/landing-Public_Information.html में जाए और ऑनलाइन आवेदन की स्थिति में क्लिक करे और किसान पंजीकरण में जाए और आवश्यक दस्तावेज को दर्ज करे और उसको सबमिट करे इसके बाद आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसको आपको वेबसाइट में दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको लॉग इन के लिए पत्र हो जायेंगे।जिसके बाद आपको अपने किसान कुसुम योजना के लिए दस्तावेज का सत्यापन करना पड़ेगा और उसको सबमिट पड़ेगा।जिससे आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
pm kusum solar pump yojana के लाभ
- किसानों की बिजली की समस्या से छुटकारा मिला।
- सस्ते सौर पम्प की उपलब्धता।
- कृषि उत्पादन में वृद्धि।
- किसानों की अधिक आये की प्राप्ति हुए।
- डिज़ील की उपयोगिता में कमी आए।
Pingback: Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojanए : फसल क्षति में किसानों को मिलेगी 4000 तक की राशि