इस पौधे की एक कटिंग से भर जाएगा पूरा गमला

credit-Pinterest

  ये पौध देखने में गुलाब के समान दिखाई देता है।जिसको मॉस रोज के नाम से  जाना जाता है।

credit-Pinterest

 ये घास जैसे  गद्देदार दिखाई देते है और नीचे की ओर बढते है।

credit-Pinterest

 ये दिन के समय खिलता है और रात को मुरझा जाता है।

credit-Pinterest

 इस पौधे को आप पौधे के किसी भी भाग को काटकर लगा सकते है।

credit-Pinterest

 एक छोटे आकार का गमला जिसमे दो से तीन छेद हो।

credit-Pinterest

  अब इसमें तैयार किए गय  मिट्टी का मिश्रण भरे।

credit-Pinterest

  पौधे की कटिंग को लगाकर पानी डाल दे हल्की मात्रा में।

credit-Pinterest

  ये  देखने में बहुत खुबसूरत लगते है इसको आप अपने बालकनी में लगा सकते है।

credit-Pinterest

  अगर आपके गमले की मिट्टी सख्त हो जाये तो करें ये उपाय

credit-Pinterest