बरसात के मौसम में आसानी से आप घर में जामुन का पौधा लगा सकते है।
Credit- Pinterest
जामुन का फल बरसात के मौसम का लोकप्रिय फल है जिसको लोग अधिक पसंद करते है
Credit- Pinterest
इसको लगाने ले लिये गमले या फिर ग्रो बेग का इस्तेमाल करे
Credit- Pinterest
जामुन का पेड़ आप बीज की सहायता से एवं (Grafted plant) का उपयोग करके लगा सकते हैं
Credit- Pinterest
आप ग्राफ़्टेड पौधा नर्सरी से ले सकते हैं. इससे पौधा 2-3 साल मैं फ़ल देने लगता है
Credit- Pinterest
पेड़ को लगाने के लिए अच्छी जल निकास वाली एवं पोषक तत्वो से भरपूर मिट्टी का उपयोग करे
Credit- Pinterest
मिट्टी बनाते समय इसमे खाद जरूर डालना हैं
Credit- Pinterest
अब इसको गमले या ग्रो बैग मे लगा दीजिये
Credit- Pinterest
समय समय पर पानी देते रहे एवं हर दो महीने मे खाद डालते रहें
Credit- Pinterest
2-3 साल मैं आपका जामुन का पेड़ तैयार हो जाता है एवं फ़ल देने लगता हैं
Credit- Pinterest