गर्मियों में भी हरा-भरा रखें पुदीना का पौधा

गर्मी में पुदीने के पौधे को ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। मिट्टी को हमेशा थोड़ी नम रखें

 अच्छी जल निकासी वाली           मिट्टी का उपयोग करें

हर 15-20 दिन में गोबर की खाद डालने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे

पुराने और पीले पत्तों को नियमित रूप से हटा दे

गर्मी के बाद, आप पुदीने की छंटाई कर सकते हैं। इससे नए पत्ते निकलेंगे और पौधा घना हो जाएगा।

किट के बचाव कि लिये  नीम का तेल और जैविक खाद कि उपयोग करे