घर पर ही उगाएं ताजा और हरा-भरा पालक

 credit-Pinterest

 बाहर  की सब्ज़ी खा खा के बोर हो गई होगी आप तो घर में ही लगाये पालक।

 credit-Pinterest

 पालक लगाने का  सबसे अच्छा ठंड का मौसम  होता है।

 credit-Pinterest

  आप पालक लगाने लिए बड़े आकार का ग्रो बैग इस्तेमाल कर सकते है। जिसमे जल निकासी हो

 credit-Pinterest

 मिट्टी का मिश्रण तैयार करे जो पोषक तत्वों दे भरपूर हो।

 credit-Pinterest

 इसके बाद इसमें पालक के बीज ग्रो बैग में अच्छे से फैला दें।

 credit-Pinterest

 इसके बाद इसमें पानी डाले हल्की मात्रा में मिट्टी को नम रखने के लिए।

 credit-Pinterest

 4-5 सप्ताह में पालक के पौधे तैयार हो जाते है।

 credit-Pinterest

 घर में मनी प्लांट लगाने के फ़ायदे

 credit-Pinterest