सिर्फ़ 5 दिनो के अंदर आप भी उगा सकते हैं धनिया अपने किचन गार्ड्न मै जानिये कैसे
सबसे पहले ताजा धना या धनिया के बीज ले और इन्हे सिलबट्टॆ या किसि चीज़ कि मदद से कूट ले
अब इन टूटॆ हुए बीजो मे पानी डाल कर रात भर भीगने के लिये रख दे
अब अपने गार्डन के कुछ हिस्से को साफ़ करे
साफ़ किये हुए हिस्से मैं भीगे हुए बीजो को सही से फ़ैला दे
अब इन फ़ैले हुए बीजो को हल्की मिट्टी से ढक दे
अब उस जगह मे जहा बीज लगाये है उसे गीला करे और थोडा पानी छिडके
धनिया 5 वे दिन से उगने लगती है एवं 15 दिन तक तेजी से उग जाती है
इस प्रकार आप कुछ समय मै ही ताजी धनीया का लाभ और स्बाद ले सकते है