ये 5 गेहूं की उन्नत क़िस्म जो बना देगी किसानों को माला माल
रबी फसलों का मौसम शुरू हो चुका है इसके साथ-साथ किसान भाई खेती करने के लिए तैयार हो चुके हैं रबी के मौसम में मुख्यतः किसान गेहूं की खेती करना पसंद करते हैं इसके साथ-साथ गेहूं की खेती की तैयारी करना भी शुरू कर दिए हैं लेकिन किसानों को हर बार यह समस्या आती है कि वह गेहूं की किस किस्म का चयन करें जिससे कि किसान को अधिक मुनाफा प्राप्त हो सके।
किसानों के लिए फसलों की किस्म चयन करना एक बड़ी चुनौती होती है क्योंकि पूरी खेती फसलों की किस्म के ऊपर निर्भर करती है एवं खेती का मुनाफा भी उसे फसल की किस्म के ऊपर निर्भर करता है आज हम इस ब्लॉक के माध्यम से आपको गेहूं की उन्नत क़िस्म बताएंगे जो की अपने भिन्न-भिन्न गुण के लिए प्रसिद्ध है एवं किसानों को अधिक उत्पादन प्राप्त करती है।
गेहूं की उन्नत क़िस्म जो किसानों के लिए है लाभदायक।
HI 1650
यह क़िस्म में अधिक गुणवत्ता वाली होती है एवं इसमें पोषक तत्व की मात्रा अधिक पाई जाती है इसके लिए यह खाद्य सामग्री के लिए अधिक इस्तेमाल किया जाता है यह औसत रूप से 50 से 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त करती है।
HI 1612
इस क़िस्म में धारीदार पट्टी जंग और करनाल बंद जैसी रोगों के प्रति प्रतिरोधी होती है इसकी औसत उपज 38 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है।
HI 1605
यह किस्म तना पत्ती जंग और पट्टी झुलसा के प्रति प्रतिरोधी होती है एवं इसकी औसत उपज 30 से 35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मनी आती है
ये भी देखे : गेहूं की खेती में पानी का सही समय और मात्रा जानें, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान!
HD 3385
यह क़िस्म अच्छे ऊपर देने वाली होती है जो कि उत्तर पश्चिमी और उत्तर पूर्वी मैदाने क्षेत्र में लगाई जाती है इसकी औसत और बच्चे लगभग 62 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है।
HI 1634 (Pusa Ahilya)
यह क़िस्म मुख्यतः मध्य प्रदेश ,गुजरात ,छत्तीसगढ़ ,राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्र के लिए है जहां पर देर से बुआई की जाती है यह उच्च उत्पादन देने वाली जंग प्रतिरोधी किस्मे होती है इसकी औसत उपज 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर लगभग मानी जाती है।
इन गेहूं की उन्नत क़िस्म का इस्तेमाल किसान अपनी खेती के लिए कर सकते हैं एवं अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकता है यह सभी क़िस्म में रोगों के प्रति प्रतिरोधी एवं सहनशील किस्म है साथ ही साथ इनकी अधिकतम उत्पादन से किसान अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकता है।
ये भी देखे : HD 3226 गेहूं की किस्म ,अब 80 क्विंटल तक की बंपर फसल लेना हुआ आसान